बीकानेर। भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ की फेसबुक से आज गुरुवार को एक पोस्ट जारी की गई। बताया जा रहा है कि यह पोस्ट केवल 10-15 मिनट तक ही रही और थोड़ी देर बाद हटा दी गई। इस पोस्ट में – ‘शहर से चलोÓ शहर को नारकीय हालत की तरफ धकेल कर अब निगम प्रशासन कैसे जनता के बीच जाने की हिम्मत जुटा पाएगा? इस टैगलाइन के बाद आम सूचना की इमेज अपलोड की हुई थी। हालांकि थोड़ी देर बाद में ही पोस्ट डिलीट कर दी गई और भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने फेसबुक पर वापस एक पोस्ट की जिसमें लिखा था कि – मैं सुमन छाजेड़ जिलाध्यक्ष बीकानेर शहर मेरी फेसबुक आईडी के साथ किसी ने छेड़छाड़ करके गलत पोस्ट कर दी जिसकी जाँच के लिए कानूनी करवाई के लिए एप्लीकेशन दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने बताया कि मेरी फेसबुक आईडी के साथ छेड़छाड़ होने के बाद एक एप्लीकेशन गंगाशहर थाने में दी गई है। छाजेड़ ने बताया कि टैक्निकल छेड़छाड़ के कारण इसे तुरन्त डिलीट किया गया, जबकि ऐसी पोस्ट करने का कोई उद्देश्य नहीं था। हालांकि कुछ देर के लिए इस पोस्ट से एकबारगी राजनैतिक गलियारों में हलचल मच गई और प्रदेश संगठन तक इस पोस्ट के स्क्रीन शॉट वायरल होने लग गए।