बीकानेर। घर से उठा ले जाने और ऑफिस में ऊठक बैठक करवाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में रानी बाजार इण्डस्ट्रीज के रहने वाले रमेश कुमार सैन ने अमित चौधरी व सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रिको रोड़ नंबर 1 रानी बाजार में 3 सितंबर की शाम की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि अमित व सोनू दोना उसके घर पर आए और उसे उठाकर बाइक के बीच में बिठाकर ले गए। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ
मारपीट की।
प्रार्थी के अनुसार आरोपियों ने उसे पेंट शर्ट उतरवाकर ऊठक बेठक करवायी और कहा कि तेरे घर वालों को फोन कर ब्याज के पैसे मंगवा। जिसके बाद परिवादी ने अपने भाई व भतीजे को फोन किया तो दोनो थाने चले गए। जिसके बाद आरोपियों ने वापस कपड़े पहनाकर धमकाया कि पुलिस को कुछ मत बताना। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।