बीकानेर। भारतीय सेना की केंटीन का लेबल लगाकर नकली शराब बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। मिल्ट्री इंटेलिजेंस की टीम ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर मंगलवार शाम जयपुर में इस गिरोह के एक सदस्य को दबोचा है। जयपुर में शाम करीब 5 बजे सेना की कैंटीन स्टोर डिपो (सीएसडी) का लेबल लगाकर नकली शराब बेचने वाले दीपेंद्र सिंह को झोटवाड़ा क्षेत्र से गिरतार किया। आशंका है कि यह कई जगह ऐसी शराब की आपूर्ति करता था।
आरोपी के पास करीब 37 बोतल महंगी भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) बरामद हुई है। संयुक्त दल ने इसके पास से एक ग्रैंड विटारा गाड़ी भी बरामद की है, जिसे आरोपी नकली शराब को केंटीन की बताकर लोगों को आपूर्ति करने के काम लेता था।
खाली बोतल खरीद कर कारनामा
यह शराब माफिया शराब की खाली बोतले बाजार में कबाड्डी से खरीद कर उनमें नकली या सस्ती क्वालिटी की शराब भरकर बेचते है। बोतल के ऊपर भारतीय सेना की कैंटीन का लेबल लगा देते हैं, ताकि शराब की विश्वसनीयता पर संदेह नहीं हो। बनी रहे ढ्ढ ऐसी नकली का सेवन करना जानलेवा हो सकता है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।