बीकानेर। बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के मोहन पंसारी के दुकान औद्योगिक क्षेत्र रानी बाजार में 26 जुलाई की रात की है। इस सम्बंध में कायमनगर निवासी मुबारक खां ने बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवया है।प्रार्थी ने बताया कि बोलेरो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके भतीजे अयान खान की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया और उसे घायल अवस्था में पीबीएम में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसके भतीजे की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।