बीकानेर। संभाग में पिछले काफी सालों से गैंगस्टर द्वारा फिरौती की मांग को लेकर धमकी के मामले बढ़ते ही जा रहा हे। इस कारण कई व्यवसायी डरे हुए है। आये दिन गैंगस्टरों द्वारा फिरौती की मांग व्यापारियों से की जा रही है। इसी क्रम में बीकानेर
एक और व्यवसायी को मिली गैंगस्टर से धमकी, एक फाइनेशियल सर्विसेज के सीईओ पीयूष श्रृंगारी से माँगी गई है।एडीशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी ने धमकी मिलने की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार श्रृंगारी के पास एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से वॉइस कॉल व वॉइस नोट के माध्यम धमकी मिली है। रंगदारी की मांग की गई है। रंगदारी ना देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। विभिन्न टीमें गठित की गई है। व्यवसायी को पुलिस सुरक्षा भी प्रदान की गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रंगदारी की धमकी गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से दी गई है। पुलिस जांच कर रही है कि धमकी वास्तव में गोदारा गैंग के माध्यम से दी गई है अथवा उसके नाम से किसी अन्य ने धमकी दी है। पुलिस को इन बढ़ते मामलों में एक सक्रिय नेटवर्क का मिला है इनपुट, जो ऐसे व्यवसायियों की जानकारी करवाते हैं उपलब्ध, रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान भी ऐसे मामलों पर गंभीर, हाल ही में ऐसे संगठित अपराधों पर लगाम के लिए संभाग में की है विशेष अभियान ऑपरेशन वज्रकी शुरुआत.