बीकानेर। बीकानेर की पावन धरा पर आगामी 13 सित. को रामा धाम गौ शाला का भूमि पूजन किया जायेगा। इसको लेकर रविवार को आनन्द निकेतन में प्रेसवार्ता में सनातन धर्म के सुरेन्द्र सिंह ने बताया 13 सित. को गौ शाला का भूमि पूजन ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज और संत महात्मा भामाशाह समाज सेवी के द्वारा होगा। गौशाला बीकानेर मैं 5 बीघा पर बनाई जायेगी। जिसमें सडक़ों पर निराश्रत गौवंश को रखा जायेगा। और निस्वार्थ भाव से गौ शाला का संचालन होगा जिसमें नंदी और देशी गाय को रखा जायेगा सनातन धर्म रक्षा समिति को यह बीकानेर में सेवा कार्य करने का अवसर मिला है समिति इस गौ शाला को भव्य और दिव्य बनाने के लिए बीकानेर के भामाशाह समाज सेवी से अपली कर इस मुहिम का हिस्सा बनने हेतु प्रेरित करेगी
इसके साथ ही 22 से 28 फरवरी 2026 को बीकानेर की पावन धरा पर प्रथम बार परम पूज्य साध्वी ऋतंभरा जी की मधुर वाणी से श्रीमद् भागवत कथा 51 कुण्डी विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन होगा 21 फरवरी को विशाल शोभायात्रा के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा और इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में बीकानेर की पावन धरा पर तीन साल में तिसरे श्रृंगेरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री विधुर शेखर भारती जी महाराज का आगमन होगा समिति ने प्रण लिया कि बीकानेर की पावन धरा पर 4 साल में 4 शंकराचार्य जी को बीकानेर लेकर आना है सनातन धर्म रक्षा हेतु इसी कडी में पुर्व मैं कमेटी द्वारा 2 शंकराचार्य जिसमे ज्योतिष पीठाधीश्वर श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज और द्वारका शारदा पीठाधीश्वर श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज बीकानेर आ चुके हैं अब श्रृंगेरी पीठाधीश्वर आयेगे इसके साथ इस बार कार्यक्रम में में अयोध्या हनुमान गढ़ी के राजुदास जी महाराज ब्रह्मार्षि भोमाराम जी महाराज संत रितेशवर जी महाराज सहित संत, महात्मा,महामंडलेश्वर, पीठाधीश्वर, और नेता राजनेता भी उपस्थित होंगे और पुरा कार्यक्रम उक्त कार्यक्रम आस्था चैनल पर लाइव प्रसारण होगा
कार्यक्रम की जानकारी इस बार बीकानेर क्षेत्र और गांव ढाणी तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और निमंत्रण देने के अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाएगी। कार्यक्रमों को लेकर रविवार को ही सनातन धर्म के कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी को जिम्मेदारियां दी गई है और आगे की रुपरेखा तैयार की है। मदन पंवार, पह्ललाद मार्शल, सुशील कुमार यादव, योगेन्द्र राजपुरोहित, भागीरथ कुमावत, मदन सिंह राजपुरोहित, राहुल अग्रवाल, कुसुम, खुशबू उपाध्याय, संतोष उपाध्याय व जयश्री भाटी भी उपस्थित रही।