बीकानेर। केंद्र सरकार ने सोमवार, सात जुलाई को मुहर्रम पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। रविवार छह जुलाई के बाद लगातार दूसरा दिन अवकाश होने से लोगों को दो दिन का अवकाश का लाभ मिलेगा।
सरकारी आदेश के अनुसार इस दिन सभी सरकारी दफ्तर, बैंक, स्कूल्स और कॉलेज बंद रहेंगे। राजस्थान सहित देशभर में यह अवकाश मान्य होगा। साथ ही भारतीय शेर बाजार भी सात जुलाई को बंद रहेंगे।