कोलायत क्षेत्र में हाड़ला गांव के पास स्थित श्री सीसा भैरूनाथ का मेला दिनांक 05/09/2025 भरा जाएगा वही पदयात्रियों का जत्था दिनांक 04/09/2025 को रवाना होगा । पदयात्रियों के लिए जगह जगह पर सेवादारों द्वारा सेवा शिविर लगाए जाएंगे जिनमें करमीसर से आगे चेतन धुना धाम पर मित्र मंडली सेवा समिति द्वारा कुल्हड़ हुल्लड़ नाम से यात्रियों हेतू चाय एवं कचौड़ी की सेवा लगाई जाएगी इसी क्रम बच्छासर गांव में भैरूनाथ सेवा समिति द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भंडारे का आयोजन होगा एवं कोलासर गांव अकासर गांव में भी सेवादारों द्वारा भोजन एवं चाय अल्पाहार की व्यवस्था होगी।