नत्थूसर बास, जवाहर नगर में बाबा रामदेव जी की दशमी पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर बाबा रामदेव विकास समिति (रजि.) जवाहर नगर, बीकानेर की ओर से विशेष महाआरती और भंडारे (महाप्रसाद) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और बाबा रामदेव जी के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। महाआरती के बाद सभी भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
इस आयोजन के निवेदक समिति संरक्षक तुषार पंवार और अध्यक्ष अभिजीत पंवार रहे। कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, रामनिवास कूकना, रामदयाल जी गोदारा सहित यूआईटी, नगर निगम और विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। समिति ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष सामूहिकता और भाईचारे के संदेश को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाता है।