बीकानेर। सड़क हादसे में एंबुलेंस चालक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है।घटना नौरंगदेसर के पास भारतमाला सड़क की है। जहां पर एंबुलेंस चालक बीकानेर में किसी मरीज को छोड़कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान एंबुलेंस चालक पेशाब करने के लिए सड़क किनारे रूका और पेशाब करने लगा।
इस दौरान अचानक बीकानेर से हनुमानगढ़ की और जा रहे ट्रक चालक ने उसे टक्कर मार दी।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार एंबुलेंस चालक अमनदीप हनुमानगढ़ का रहने वाला था और संविदाकर्मी था। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को नींद की झपकी आ जाने से यह हादसा हुआ है।