बीकानेर। ट्रेन की चपेट में आ जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र की है। इस सम्बंध में नोखा थाने में मृतक के बड़े भाई बहादुरराम परिवादी ने बताया कि उसका छोटा भाई खेत में से पशुओं को बाहर निकाल रहा था। इसी दौरान उसका भाई मगाराम ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसे घायल अवस्था में पीबीएम लाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुत्र पूर्णाराम ने रिपोर्ट दी है।