बीकानेर। सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाशधाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 10 जुलाई को मनाया जाएगा। आश्रम से जुड़े दिशांत सोनी ने बताया कि परम पूज्य श्रीसियाराम जी गुरु महाराज जी के आशीर्वाद से एवं परम पूज्य श्रीश्री 1008 श्री रामदासजी श्री गुरु महाराज जी के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव व राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। दिशांत सोनी ने बताया कि महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज सुबह श्रीलक्ष्मीनाथजी के दर्शन से महोत्सव की शुरुआत करेंगे और सुबह 6 बजे रामझरोखा कैलाशधाम में रुद्राभिषेक किया जाएगा। ८ बजे गुरु पूजन, 9 बजे चरण-पादुका पूजन, 10 बजे भजन सत्संग व दोपहर 12 बजे के बाद महाप्रसादी व गौसेवा का आयोजन होगा। शिष्यों व भक्तों द्वारा गुरु पूजन किया जाएगा तथा शाम को सत्संग का आयोजन होगा।