बीकानेर. शहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। अब इंद्रा कॉलोनी भेरुजी मंदिर के पास पंच मंदिर में देर रात 3.30 बजे चोरी हो गई। भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि मंदिर में से सोने-चांदी के बर्तन, छत्र और ठाकुर जी के गहने चोर चुरा कर ले गए। सुबह 4.30 बजे मोहल्ले के प्रमुख नागरिकों ने मंदिर के ताले टूटे देखकर सूचना दी। मोहल्ले के जागरुक लोगों ने मिलकर थाने जाकर एफआईआर दर्ज करवाई है। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।