बीकानेर। भीनासर क्षेत्र स्थित कुम्हारों का मोहल्ला, गौरक्ष धोरा स्थित श्री नखत बन्ना मंदिर प्रांगण में 3 जुलाई से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन प्रारंभ होने जा रहा है। आयोजन समिति के अनुसार इस धार्मिक आयोजन में देशभर के संत-महात्मा और श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे। कथा वाचन की गरिमामयी प्रस्तुति प्रसिद्ध कथा वाचक श्री धर्मेशजी महाराज द्वारा की जाएगी।
योगी रामनाथजी महाराज ने बताया कि यह आयोजन श्री 1008 योगी गुरुदेव मनफूलनाथजी महाराज की कृपा से संपन्न हो रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत 3 जुलाई को कलश यात्रा के साथ होगी, जिसमें सैकड़ों महिलाएं कलश धारण कर नगर भ्रमण करेंगी। वहीं 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भजन संध्या, प्रसादी एवं संतों के आशीर्वचन की श्रृंखला रहेगी।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने पत्रकार वार्ता में कहा कि धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए ऐसे आयोजनों का निरंतर होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की पताका को आगे बढ़ाने के लिए समाज को एकजुट होकर कार्य करना होगा और जात-पात के भेदभाव से ऊपर उठकर सभी को धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए।
आयोजन समिति के सदस्य प्रवीण भाटी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष नि:शुल्क बस व्यवस्था की गई है। इसके तहत 10 विभिन्न रूटों से बसें चलाई जाएंगी, ताकि शहर और आसपास के क्षेत्रों से अधिक से अधिक लोग कथा श्रवण का लाभ ले सकें।
इस पावन कथा यज्ञ में भक्ति, ज्ञान और धर्म का संगम देखने को मिलेगा, जो समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक चेतना का संचार करेगा।