बीकानेर। बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) द्वारा शुक्रवार को जोड़बीड़ आवासीय योजना के तहत 1600 प्लॉट की ई-लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रविन्द्र रंगमंच पर वरिष्ठ अधिकारियों और बड़ी संख्या में आमजन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद के सीईओ सोहनलाल और बीडीए सचिव कुलराज मीणा मौजूद रहे।
लॉटरी प्रक्रिया को डिजिटल माध्यम से पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संचालित किया गया। प्रशासन ने दोपहर 12 बजे ई-लॉटरी की जानकारी साझा करते हुए बताया कि सभी आवंटन पूरी पारदर्शिता के साथ किए गए हैं।