बीकानेर। नत्थूसर गेट से चूना भट्ठा जाने वाला मुख्य मार्ग जो बेणीसर बारी और पश्चिम विधायक सेवा केन्द्र से होकर गुजरता है, वहां इन दिनों एक खुला नाला जानलेवा संकट बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन द्वारा पिछले दो माह से नाले का पुनः निर्माण अधूरा छोड़े जाने से क्षेत्र में रोजाना पालतू और आवारा पशु असमयिक मौत के शिकार हो रहे हैं।
मंगलवार शाम को एक गोवंश खुले नाले में गिर गया, जिसे स्थानीय गोसेवा युवा टीम के सदस्य अमित सेवग, सुमित सोलंकी, सुरेन्द्र चूरा, राम सांखी, आनंद शर्मा, नीलेश आचार्य, मुकेश मारवाड़ी, अभिषेक व्यास, कमलेश भादाणी और विक्रम व्यास ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उसकी जान बचाई।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि जिस सड़क से प्रतिदिन विधायक महोदय का आना-जाना होता है, उसी पर इस प्रकार की लापरवाही से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि आमजन की समस्याओं को लेकर कितने गंभीर हैं। एक नागरिक ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक निवास के पास ही ये हालात हैं, तो बाकी वार्डों का क्या हाल होगा, ये सोचकर ही डर लगता है।
गौरतलब है कि पूरे बीकानेर में इन दिनों सीवरेज निर्माण कार्य के नाम पर सड़कों को बेतरतीब ढंग से खोद दिया गया है, और मानसून की दस्तक के साथ ये खुले नाले व उखड़ी सड़कें कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकती हैं। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो उन्हें प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को जगाने के लिए आंदोलन करना पड़ेगा।