बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थ के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नापासर पुलिस ने रोही शेरेरा में 21 जुलाई की शाम को की। पुलिस टीम ने शेरेरा निवासी रामपाल को 11.25 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से युवक को पीसी रिमांड पर भेजा गया है।