बीकानेर। शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के पास 18 जुलाई को एक महिला के बैग से सोने की रखड़ी और 10 हजार रुपये नकद चोरी हो गए।
पीड़िता अनुराधा सुथार ने बताया कि वह पानी पूरी खाने के लिए मौके पर रुकी थी। उसकी ई-स्कूटी पास ही खड़ी थी, जिस पर बैग रखा हुआ था। पानी पूरी खाने के बाद जब वह लौटी तो बैग में से सोने की रखड़ी और नगदी गायब थी। महिला ने तुरंत कोतवाली थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार को सौंपी गई है।