भीनासर निवासी प्रगति सोलंकी ने RPSC द्वारा आयोजित EO/RO परीक्षा में 57 वी रैंक प्राप्त कर बीकानेर का नाम बढ़ाया है। यह परीक्षा महज 111 पदों के लिए आयोजित हुई थी, जिसमें प्रगति सोलंकी का चयन हुआ है।
गंगाशहर स्थित SUNRISE FOUNDATION TRUST,BIKANER के सृजन संस्थान में प्रगति का इस उपलब्धि पर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्री अशोक चौधरी और जीत कुमार सोलंकी थे। प्रगति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरु श्री अक्खाराम चौधरी को दिया।
प्रगति सोलंकी के पिता भवानी शंकर सोलंकी अध्यापक हैं और माता भावना सोलंकी राजस्थान पत्रिका से जुड़े हुए हैं। वही अक्खाराम चौधरी गत 3 वर्षों से सृजन भविष्य का संस्थान के तहत निःशुल्क शिक्षा का कार्य कर रहे हैं जिसे SUNRISE FOUNDATION TRUST, BIKANER चलाता है।