बीकानेर। ट्रेन की चपेट में आ जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के घड़सीसर पुलिया के पास की है। जहां पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही सामाजिक संगठनों के सेवादार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खुन से लथपथ शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है।
बताया जा रहा है कि मृतक आशीष नगर का रहने वालो माणक चंद है। शव को पीबीएम पहुंचाने में खदिमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्थान के सेवादार हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई, असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडगावत, ताहिर हुसैन, मो जुनैद, अब्दुल सतार, आदि मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया है।