बीकानेर। देशभर में पत्रकारों के साथ खबर कवरेज के दौरान बढ़ती घटनाओं और असुरक्षा के माहौल को देखते हुए बीकानेर प्रेस क्लब ने गुरुवार को बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) श्री हेमंत कुमार शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात कर पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर चर्चा की।
इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष कुशाल सिंह मेड़तिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने IG साहब को अवगत कराया कि पत्रकारों के साथ फील्ड में कई बार अभद्रता या असहयोग की स्थिति उत्पन्न होती है। इस पर पूर्व में राज्य सरकार द्वारा एक सर्कुलर भी जारी किया गया था, जिसमें पत्रकारों को सार्वजनिक स्थानों और थाना परिसरों में उचित सम्मान देने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे।
प्रेस क्लब ने IG से आग्रह किया कि बीकानेर रेंज के सभी थानों में इस सर्कुलर की पालना हो तथा किसी भी घटनाक्रम के दौरान पत्रकारों के साथ होने वाली अभद्रता पर त्वरित और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा शहर में अवैध रूप से “प्रेस” लिखी गाड़ियों के दुरुपयोग का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया और ऐसी गाड़ियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की गई।
IG श्री हेमंत कुमार शर्मा ने प्रेस क्लब को आश्वस्त किया कि
- बीकानेर रेंज में कार्यरत सभी पत्रकारों को सम्मान और सहयोग मिलेगा,
- किसी भी तरह की अवांछनीय घटना पर पुलिस तुरंत एक्शन लेगी,
- और “प्रेस” के नाम पर हो रहे दुरुपयोग को रोकने के लिए कड़ी निगरानी और कार्रवाई की जाएगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पुगलिया, कोषाध्यक्ष गिरिराज भादाणी, बलदेव रंगा, गिरीश श्रीमाली, रवि पुगलिया, और जीतू बीकानेरी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।