बीकानेर। बीकानेर शहर में भारी वाहनों को अब प्रवेश नहीं मिलेगा। जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था बनायी है। सुबह साढ़े सात से रात ग्यारह बजे तक इन भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा लेकिन कुछ वाहनों को इसमें छुट मिलेगी। ट्रेफिक पुलिस ने भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए शहर से लगने वाले सात प्वाइंट तय किए और अगर घुसने का प्रयास किया जाता तो ट्रेफिक पुलिस चालान काटेगी।यातायात पुलिसके अनुसार सभी नो एंट्री प्वाइंट पर व्यवस्थाओं को और चाक चौबंद किया गया है। यहां लोहे के नए बोर्ड लगाए गए हैं ताकि भारी वाहनों को रास्ता नहीं मिल सके। जिन प्वाइंट से एंट्री बंद होगी, उसमें भीनासर नाका, हल्दीराम प्याऊ, श्रीगंगानगर सर्किल, बीछवाल बाइपास, गांधी प्याऊ, करमीसर तिराहा और पूगल ओवरब्रिज के पास लगे प्वाइंट है।भीनासर से शहर की ओर प्रवेश बंद रहेगा लेकिन जोधपुर बाइपास से जा सकेंगे। हल्दीराम प्याऊ का रास्ता बंद होने के कारण जोधपुर-जयपुर बाइपास से जा सकेंगे। श्रीगंगानगर रोड पर बीछवाल थाने के आगे से भारी वाहन नहीं गुजर सकेंगे। ऐसे में बीछवाल-श्रीगंगानगर बाइपास का उपयोग करना होगा। इसी तरह जैसलमेर रोड पर गांधी प्याऊ से आगे शहर में प्रवेश नहीं है, ऐसे में जैसलमेर-श्रीगंगानगर बाइपास का उपयोग किया जा सकता है।
वहीं एलएमवी वाहन, दूध, फल, सब्जी, पेट्रोलियम पदार्थ का परिवहन करने वाले वाहनों को छूट मिलेगी। इसके अलावा अनाज, सब्जी, ऊन मंडी और एफसीआई गोदाम के वाहनों को छूट मिलेगी। पीएमडीएस, बीछवाल ट्रांसपोर्ट नगर, करणी औद्योगिक क्षेत्र, पूगल रोड, करमीसर तिराहा, गांधी प्याऊ तक भवन निर्माण सामग्री के वाहन आ जा सकेंगे। रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया के लिए जाने वाले वाहन जोधपुर बाइस से घड़सीसर होते हुए जा सकेंगे।