बीकानेर।लैब टेक्निशियन एवं रेडियोग्राफर बेरोजगार संघ, बीकानेर ने पैरामेडिकल स्टाफ की नई भर्ती को लेकर अपनी मांगों के समर्थन में बीकानेर विधायक जेठानंद जी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
संघ ने ज्ञापन में बताया कि पैरामेडिकल स्टाफ स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ की हड्डी हैं, ऐसे में उनकी भर्ती में देरी जनहित के विपरीत है। मांग की गई कि नई भर्ती 10-20-30 बोनस अंकों के आधार पर की जाए, जिससे अनुभवी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिले।
बजट वर्ष 2024-25 के बिंदु संख्या 60 के तहत सरकार ने 1500 पैरामेडिकल पदों की भर्ती की घोषणा की है, लेकिन संघ का कहना है कि इन पदों को बढ़ाकर कम से कम 4000 किया जाए, ताकि सभी कैडर्स की कमी पूरी हो सके और अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन सुचारु रूप से हो।
इस दौरान पैरामेडिकल टीम के साथी जितेंद्र गहलोत, जयदेव साँखला, जयसिंह भाटी, गजेंद्र नाथ, मयंक भाटी, रोहित भाटी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।