बीकानेर। गाड़ी रूकवाकर सुनसान जगह पर ले जाने और मारपीट कर वीडियो बनाने और पैसे छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जाखासर निवासी सहीराम जाट ने किशन, कमल व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपीगण ने उसे व हीराराम की पिकअप गाड़ी को रूकवाकर गाड़ी सहित कच्चे रास्ते में ले गए। जहां पर ले जाकर मारपीट की और मारपीट करते हुए वीडियो बना लिया और पैसे छीन लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।