बीकानेर रेंज पुलिस को “ऑपरेशन वज्र” अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। श्रीगंगानगर जिले के पुलिस थाना लालगढ़ जाटान क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के प्रकरण में वांछित चल रहे ईनामी तस्कर गुरबाज सिंह को बीकानेर रेंज कार्यालय की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी गुरबाज सिंह उर्फ कन्नी, पुत्र जबर सिंह जाति मजबी सिख निवासी मलखेड़ा, थाना टिब्बी जिला हनुमानगढ़ का रहने वाला है, जो काफी समय से फरार था और Tramadol टैबलेट्स जैसे मादक पदार्थों की तस्करी के लिए पुलिस को लम्बे समय से चकमा दे रहा था। उस पर जिला श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹15,000 का इनाम घोषित किया गया था। वह पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आदतन तस्कर है। आरोपी की गिरफ्तारी बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक श्रीमान ओमप्रकाश (IPS) के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन वज्र” के अंतर्गत हुई, जिसमें बीकानेर रेंज की स्पेशल टीम ने लगातार सूचना संकलन कर आरोपी को हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र से दस्तयाब किया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक श्री देवलाल, हैड कांस्टेबल श्री विमलेश कुमार (पद संख्या 44), कांस्टेबल श्री आरिफ हुसैन (589) और कांस्टेबल श्री आत्माराम (1331) की विशेष भूमिका रही। पुलिस अब आरोपी से जुड़े मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क की गंभीरता से जांच करेगी। आमजन से पुलिस ने अपील की है कि अपराधियों के विरुद्ध सूचना साझा कर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहयोग करें। रेंज कार्यालय टीम की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।