बीकानेर। ऑनलाइन ठगी का अपराध तेजी से बढ़ रहा है। साइबर ठग लगातार नए-नए तरीकों से आमजन को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है। जहां पर व्हाट्सअप पर फाइल भेजकर ऊपर निमंत्रण लिखा गया और जैसे ही फाइल को डाउनलोड़ किया तो मिनटों में खाता खाली हो गया। मामला जूनागढ़ के पास रहने वाली एक महिला से जुड़ा है। जिससे साइबर ठगाों ने 82 हजार की ठगी की है।जूनागढ़ के पास रहने वाली महिला के पास भी कुछ ऐसा ही मैसेज आया था। लेकिन निमंत्रण के बहाने उसका खाता खाली हो गया। सूरसागर के पास रहने वाली महिला के भी व्हाट्सएप पर सामाजिक ई-कार्ड भेजकर ठगी करने का मामला सामने आया है। महिला ने बताया कि 3 अगस्त को करीब 12 मिनटों में ही 82300 रुपए निकल गए। लगातार साइबर एक्सपर्ट सोशल मीडिया को लेकर अलर्ट जारी कर रहे है लेकिन साइबर ठग लगातार नए-नए तरीके इजाद कर ठगी का आमजन को शिकार बना रहे हैं।
हमारा बीकानेर आपको आगाह करता है कि किसी भी प्रकार की एपीके फाइल को ओपन ना करें अन्यथा आप भी ठगी का शिकार हो सकते है साथ ही ध्यान दें की व्हाट्सअप पर ऑटो डाउनलोड़ के ऑप्शन को बंद रखें ताकि किसी भी प्रकार की ऐसी फाइल स्वतः डाउनलोड़ ना हो पाएं।