बीकानेर। गाड़ी के लिए पैसे उधार लेने और वापस मंागने पर बेटी के साथ मरपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में गणेश पंवार ने सन्नी नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रामदेव जी मंदिर के पास 14 जुलाई की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी उसका जवाई है।परिवादी ने बताया कि उसके जवाई ने स्कार्पियों खरीदने के लिए उससे 3 लाख रूपए उधार लिए। जिसके बाद दो किश्त भरने के लिए 40-40 हजार रूपए उधार लिए। कुल मिलाकर 3 लाख 80 हजार रूपए उधार लिए। जिसके बाद आरोपी से पैसे वापस मांगे तो उसने परिवादी की बेटी के साथ मारपीट की और पैसे देने से मना करने लगा। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।