बीकानेर। ज्योतिष का काम करने वाले व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के घड़सीसर बाईपास पुलिया के नीचे रेलवे ट्रेक पर 4 जुलाई की सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में मृतक के बेटे मुकेश कुमार ने रिपोर्ट दी है।परिवादी ने बताया कि उसके 56 वर्षीय पिता माणक चंद जो कि ज्योतिष का काम करते थे। परिवादी ने बताया कि सुबह उसके पिता हमेशा की तरह काम के लिए निकले थे। करीब दस बजे के आसपास हमें सूचना मिली कि उसके पिता की ट्रेन से कटने से मौत हो गयी। परिवादी ने बताया कि हमे किसी भी प्रकार का कोई शक शुभा नहीं है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।