बीकानेर। शहर में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए मंत्री सुमित गोदारा ने सभी दुकानें रात 11 बजे तक बंद करने के निर्देश दिए थे। पुलिस भी इसकी पालना करवाने का प्रयास कर रही है, लेकिन दुकानदारों के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है।
गश्त गाड़ी आते ही दुकानदार लाइट बंद कर दुकानें बंद कर लेते हैं और गाड़ी निकलते ही फिर दुकान खोल लेते हैं। इससे साफ जाहिर है कि दुकानदारों को पुलिस का कोई भय नहीं है। देर रात तक इन दुकानों पर भीड़ जमा रहती है, जिससे बदमाशों का जमावड़ा बढ़ता है और आसपास के मोहल्लेवासी परेशान रहते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गश्त टीम गाड़ी से उतरकर दुकानदारों को समझाने के बजाय दूर से ही देखकर निकल जाती है। कई दुकानदार आधिकारिक तौर पर बंद कर देते हैं लेकिन पीछे के रास्ते से गुटखा, सिगरेट और अन्य सामान पूरी रात बेचते रहते हैं, जिससे अन्य दुकानदार विरोध करने लगते हैं।
दो दिन पहले ही मोहता चौक में देर रात दो युवकों में झगड़ा हुआ और एक ने कार के कांच तोड़ दिए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि आदेशों की सख्ती से पालना करवाई जाए, वरना देर रात तक खुली दुकानों से कोई बड़ी वारदात हो सकती है।