बीकानेर। शहर की लगातार बढ़ती जनसमस्याओं और अव्यवस्थित हालात के विरोध में बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कल सोमवार, 8 सितंबर 2025 को जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने एक दिवसीय सांकेतिक धरना देगी।
धरना सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगा। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शहर की गंभीर समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग करेंगे।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीकानेर में जगह-जगह कचरे के ढेर, बरसात में जलभराव से जर्जर सड़कें, अव्यवस्थित बिजली व्यवस्था, आवारा पशुओं का खतरा, गोचर भूमि पर अतिक्रमण, नशे का बढ़ता कारोबार और बेटियों की असुरक्षा जैसी समस्याएं आम हो चुकी हैं। इसके अलावा PBM अस्पताल की खस्ताहाल व्यवस्था और सूरसागर के बिगड़े हालात से लोग बेहद परेशान हैं।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बताया कि भाजपा सरकार और स्थानीय प्रशासन ने बीकानेर की जनता की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया है। इन्हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस द्वारा सांकेतिक धरना आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि आमजन भी इस धरने में शामिल होकर अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे, ताकि बीकानेर की समस्याओं का समाधान प्रशासन शीघ्र कर सके।