बीकानेर। कोड़मदेसर भैरूजी दर्शन करने पहुंचे व्यक्ति को नुकसान हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र के कोड़मदेसर पार्किंग एरिया में 30 अगस्त की शाम की है। इस सम्बंध में घड़सीसर रोड़ निवासी अनुराग गहलोत ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह बाइक लेकर कोड़मदेसर दर्शन के लिए पहुंचा था। जहां पर दर्शन करके वापस लौटा तो मंदिर के पार्किंग एरिया से बाइक गायब मिली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।