बीकानेर।देश और दुनिया में मोबाइल का उपयोग तेजी से बीते कई सालों में बढ़ा है। मोबाइल का दुरूपयोग और सदुपयोग भी हो रहा है हालांकि मोबाइल के कारण हादसे भी हो चुके हैं। ऐसी ही खबर नोखा के उड़सर से सामने आयी है। जहां पर चार्जिंग में लगा मोबाइल हाथ में लेते ही फट जाने की खबर सामने आयी है। मोबाइल के फटने से दो सग्गे भाई जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार अनोपाराम विश्नोई के घर पर मोबाइल चार्ज हो रहा था।इसी दौरान उसके दो बेटे पवन, अमन मोबाइल के पास में ही थे। एक बेटे ने मोबाइल को चार्जिंग में लग हुए हाथ में लिया तो मोबाइल फट गया। अचानक धमाका हुआ और दोनो भाई जख्म हो गए। दोनो को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। वहीं दूसरे के मुंह पर गंभीर चोट आयी है। जिसे पीबीएम रैफर कर दिया गया है।
ऐसे में मोबाइल यूजर को सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि कई बार मोबाइल अत्यधिक हीट होने के कारण भी फट सकता है। वहीं कई बार मोबाइल के चार्जर लोकल होने के कारण भी मोबाइल गर्म होकर फट सकता है। ऐसे में मोबाइल अगर गर्म हो जाए तो उसे हवा में रखे और सामान्य स्थिति में ना आने तक उसका उपयोग ना करें।