बीकानेर। पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीकानेर जिले के खाजूवाला और छतरगढ़ से जुड़ी है। जहां पर खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी। इस सम्बंध में खाजूवाला पुलिस थाने में मृतक के रिश्तेदार चक 15 पीकेडी निवासी गाने खां ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि चक 15 पीकेडी में उसका साला रशीद खेत में पानी लगा रहा था।इसी दौरान पानी लगाते समय उसका साला डिग्गी में गिर गया। जिसके चलते पानी में डूबने से उसके साले की मौत हो गयी। वहीं छतरगढ़ पुलिस थाने में वार्ड नं. 10 के रहने वाले शकरराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि 5 जुलाई की सुबह उसका भाई मोटाराम पानी पी रहा था। इसी दौरान पैर स्लिप हो जाने से उसका भाई डिग्गी में गिर गया। पानी में डूबने से उसके भाई की मौत हो गयी। पुलिस ने दोनो की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।