बीकानेर। खेत में घुसकर एक काश्तकार के साथ मारपीट व अपहरण करने के आरोप में सेरूणा पुलिस थाने में एक मामला दर्ज हुआ है। नौसरिया गांव निवासी वसुंधरा पुत्री हड़मानाराम मेघवाल ने पुलिस को दी लिखित रिपोर्ट में बताया कि वह अपने परिवार सहित गोपालसर गांव की रोही में एक खेत में काश्तकार के रूप में रहते है। 3 जुलाई को उसके भाई राकेश और माता-पिता, छोटा भाई मनोज और वह ढ़ाणी में सो रहे थे। इसी दौरान रात्रि को बारह बजे के करीब पिकअप गाड़ी में सवार होकर आए सहीराम, रामेश्वरलाल मेघवाल, बाबूलाल मेघवाल, सुखाराम मेघवाल, अशोक मेघवाल निवासी गोपालसर, बुधाराम मेघवाल, शिवलाल व देवीलाल मेघवाल निवासी लालमदेसर नया ने सो रहे सभी जनों पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी उसके पिता को घसीट कर अपहरण कर ले गए और पिता अभी तक उनकी कैद में ही है। परिवादिया ने पिता को छुड़वाने की गुहार लगाई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच एएसआई पूर्णमल को सौंपी है।