बीकानेर। शहरवासियों के लिए एक बार फिर मस्ती, शॉपिंग और स्वाद का तगड़ा कॉम्बो लेकर “Flea Night Market” लौट आया है। 4, 5 और 6 जुलाई को कपिलधारा मैदान (रविंद्र रंगमंच के सामने) में आयोजित होने जा रहा यह तीन दिवसीय नाइट मार्केट इस बार पहले से भी बड़ा, रंगीन और धमाकेदार होगा। दोपहर 3 बजे से रात 12 बजे तक nonstop चलने वाले इस इवेंट में जयपुर, दिल्ली और कोलकाता जैसे शहरों से आए 80 से अधिक स्टॉल्स लगेंगे, जिनमें डिजाइनर वियर, ट्रेंडी ज्वेलरी, होम डेकोर, आर्ट एंड क्राफ्ट्स और हैंडबैग्स की यूनिक वैरायटी देखने को मिलेगी।
खाने-पीने के शौकीनों के लिए भी स्पेशल फूड स्टॉल्स का तड़का रहेगा, जहाँ विभिन्न स्वादों का मजा लिया जा सकेगा। वहीं गेम्स के दीवानों के लिए तंबोला का आयोजन होगा, जिसमें जीतने वालों को कैश प्राइज भी दिए जाएंगे। जैसे ही शाम ढलेगी, माहौल को और खास बनाएगा लाइव म्यूजिक और धमाकेदार वाइब, जो हर उम्र के लोगों को आकर्षित करेगा। आयोजिका ज्योति सुखानी ने बताया कि यह सिर्फ एक नाइट मार्केट नहीं बल्कि बीकानेरवासियों के लिए एक नया एक्सपीरियंस है, जहाँ लोग शॉपिंग, खाने और मस्ती के साथ एक यादगार शाम बिताएंगे।