बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र स्थित वल्लभ गार्डन में एक युवक की रात में खाना खाकर सोने के बाद अचानक मौत हो गई। घटना 15 जुलाई की बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान विक्रम राजपुरोहित के रूप में हुई है। इस संबंध में उसके रिश्तेदार कैलाश राजपुरोहित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि विक्रम 14 जुलाई की रात खाना खाकर सो गया था। लेकिन जब 15 जुलाई की सुबह उसे जगाने की कोशिश की गई तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।