बीकानेर। अगर देखा जाये तो बीकानेर की स्वच्छता के स्थान पर कुछ भी नहीं है पूरे बीकानेर में कीचड़, कचरा सहित गंदगी से अटा हुआ पड़ा है। उसके बावजूद भी स्वच्छता सर्वेक्षण मे आबादी के आधार पर दूसरा स्थान मिला है। बड़ी विडम्बना की बात है इतनी गंदगी से अटे हुए शहर को अगर दूसरा स्थान मिल सकता है। जहां बरसात के दिनों में कई दिनों तक पानी सडक़ों पर जमा पड़ा रहता है कुछ कॉलोनियां तो आज भी पूरी तरह से बरसात का पानी भरा पड़ा है उनका घर से निकला दूभर हो गया है। सीवर लाईनें जगह जगह चौक पड़ी है उनका गंदा पानी सडक़ों फैल रखा है फिर दूसरे पर आ जाना विडम्बना है। जानकारी में रहे 3-10 लाख जनसंख्या श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल कर टॉप-3 में बनाई जगह। पिछले साल अंतिम पायदान पर रहे बीकानेर ने इस बार शानदार वापसी कर पेश की मिसाल, उदयपुर रहा पहले स्थान पर, बीकानेर ने दूसरे स्थान पर पहुंचकर दर्ज कराई बड़ी छलांग, नगर निगम आयुक्त मनीष मयंक, उपायुक्त यशपाल आहुजा और पूरी टीम के प्रयासों की हो रही सराहना, शहरवासियों और निगम टीम के समन्वित प्रयास से स्वच्छता के नए मानक गढ़े गए