बीकानेर। मानसून परवान पर है। कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जहां एक ओर गर्मी से राहत दिलाई है, वहीं दूसरी ओर शहर की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है। बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नालियों और नालों की समय पर सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे आमजन को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि कई जगहों पर पानी लंबे समय तक जमा रहने से दुर्गंध फैलने लगी है और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही से हर साल यही स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकलता। बच्चों और बुजुर्गों को सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। निगम का कहना है कि सफाई और पानी की निकासी के लिए टीमों को लगाया गया है। हालांकि, जब तक जमीनी स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक बारिश राहत कम और मुसीबत ज़्यादा बनकर सामने आती रहेगी। शहर में स्थिति ये है की पानी दो से तीन दिन तक जलभराव की स्थिति बनी रहती है।