बीकानेर। राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा के 91 अफसरों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में कई रेंज आईजी बदलने के साथ जिलों के पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला किया गया है। इसके अलावा सीकर एसपी भुवन भूषण यादव को उपमहानिरीक्षक एसीबी बीकानेर स्थानान्तरित किया गया है। यादव जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के पति है। ऐसे में अब एक बार फिर पति-पत्नी की एक शहर में पोस्टिंग चर्चा का विषय बन गई है। क्योंकि इससे पहले नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष और बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता की भी पोस्टिंग एक ही शहर में की गई थी। ये आईएएस दंपति कलेक्टर के नेतृत्व शानदार काम भी कर रही है।