बीकानेर। पंखे का प्लग लगाते समय करंट लग जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के ओड़ा का मोहल्ला लाल बाई बगेची के पीछे 14 जुलाई की हे। इस सम्बंध में मृतक के छोटे भाई विष्णु ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि 14 जुलाई को उसक भाई पर अकेला था।
इस दोरान पंखे के लिए प्लग लगाते समय उसके भाई पाबूराम के करंट लग गया। जिसके चलते वह गिर गया। जब उसकी माँ आई तो गेट बंद मिला। जिसके बाद पडौसियों के घर से अंदर गई तो परिवादी का भाई फर्श पर पड़ा मिला। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।