बीकानेर। दिनदहाड़े विवाहिता के हाथ से नकाबपोश द्वारा बैग छीन ले जाने की खबर सामने आयी है। घटना नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के रामदेव पार्क के पास 19 जुलाई की शाम की है। इस सम्बंध में जुगल किशोर पुरोहित ने रिपोर्ट दर्ज करवायी है।
परिवादी ने बताया कि उसकी पत्नी कीर्ति पुरोहित अपनी मम्मी के साथ मुरलीधर से व्यासों के चौक टैक्सी में जा रही थी। इसी दौरान रामदेव पार्क के पास तीन नकाबपोश आए और उसकी पत्नी के हाथ से बैग छीनकर ले गए। प्रार्थी ने बताया कि बैग में एक सोने की चैन, टॉप्स और मोबाइल था। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।