बीकानेर। महानिदेशक पुलिस, राजस्थान के निर्देशन एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा, राजस्थान जयपुर के पर्यवेक्षण में महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा बीकानेर रेंज के अधीनस्थ जिला बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में आम्र्स एक्ट व संगठित अपराधियों/विभिन्न गैंग्स के विरूद्ध विशेष अभियान 04 जुलाई से 20 जुलाई तक विशेष अभियान ऑपरेशन वज्र चलाया गया।
महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर ओम प्रकाश ने बताया कि रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में संगठित अपराधियों, ईनामी अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों की 120 डोजियर खोले गये। गम्भीर प्रकृति के अपराधों में वांछित 04 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा 20 अपराधियों की गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित किया गया। 140 संदिग्ध लोगों के विरूद्ध इन्सदादी कार्यवाही की गई।
ऑपरेशन वज्र में अवैघ हथियारों के विरूद्ध रेंज में अभियान के दौरान कुल 60 प्रकरण दर्ज किए गए जिनमें 63 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 42 अवैध फायर आम्र्स, 46 कारतूस, 13 मैगजीन जब्त की गई।
ऑपरेषन वज्र की अवधि के दौरान अधीनस्थ जिलों में नाकाबंदी चैकिंग अभियान चलाकर एमवी एक्ट के अन्तर्गत ब्लैक फिल्म/ अवैध गार्डर वाहनों से हटवाई गई तथा सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध में आम लोगों को जागरूक किया गया। रेंज के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एनडीपीएस एक्ट व अन्य लोकल एवं स्पेशल एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई की गई। जिससे आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय की धारण को ऑपरेशन वज्र के अन्तर्गत चरीतार्थ किया गया है।