नापासर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते चार दिनों में दूसरी बार बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर नापासर थाना क्षेत्र के शेरेरा गांव की रोही में बीती रात रामेश्वरलाल जाट की ढाणी के बाहर बने मकान से एक आरोपी को एम.डी. ड्रग्स के साथ पकड़ा गया।थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार के नेतृत्व में की गई
इस कार्रवाई में आरोपी रामपाल गोदारा को मौके पर दस्तयाब कर 11.25 ग्राम एम.डी. (मेथाड्रोन) जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।इस पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल प्रदीप, गोगराज, विनोद और राम निवास शामिल रहे। वहीं, आसूचना अधिकारी प्रदीप कुमार की विशेष भूमिका रही, जिनकी सतर्कता और मुखबिरी से यह कार्रवाई संभव हो सकी।थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया की नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाती रहेगी