बीकानेर । बीकानेर के कोलायत थाना क्षेत्र के खेत में एक बुजुर्ग ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। बुजुर्ग करीब एक सप्ताह से लापता था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ निवासी छगनलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसके पिता बालूराम कोलायत में खेती करते थे। एक खेत काश्त के लिए लिया था। 16 जुलाई को उसके पिता कहीं चले गए थे। काफी दिनों से उनकी तलाश कर रहे थे। अब सूचना मिली है कि खेत के खेजड़ी के पेड़ से उनका शव लटका मिला है। पुलिस ने बताया- संभवत घर से निकलने के बाद ही बालूराम ने पेड़ से लटककर सुसाइड कर लिया था। 6 दिन बाद जब उनका शव मिला है। शव को बमुश्किल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। इसके बाद बेटे को सौंपा गया।