, बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने आज 2 करोड़ से अधिक का नशीला पदार्थ नष्ट करवाया है। इस दौरान एसपी कावेन्द्र सागर मौके पर मौजूद रहें। ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी की उपस्थिति में यह नष्टीकरण की कार्रवाई की गयी।पुलिस ने 130 मामलों में पकड़े गए 2 करोड़ 3 लाख के माल को नष्ट किया है। जिसमें 1066 किलो डोडा, 136 किलो अफीम के पौधे, 25 किलो गांजा, 233 ग्राम स्मैक, 431 ग्राम एमडी, 95 ग्राम एमडीएमए, करीब 18 हजार नशीली टेबलेट, 7 बोतल सीरप जो कि नशे में प्रयुक्त होती है। इन सभी को पुलिस की मौजूदगी में ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी ने नष्ट किया।