- बीकानेर। शहर के एक युवा व्यवसायी को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी मिली है। 17 दिनों के भीतर यह दूसरी बार है जब पीयूष शंगारी को धमकी भरा कॉल आया है।
सोमवार सुबह शंगारी के मोबाइल पर व्हाट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले शख्स ने कहा, “तुमने पुलिस की शरण लेकर ठीक नहीं किया, अब तेरे बुरे दिन शुरू हो गए हैं। कब तक बचता रहेगा, तेरा काम दस मिनट में कर देंगे।” गैंगस्टर की ओर से शंगारी से 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग भी की गई।
जानकारी के अनुसार, 17 दिन पहले भी शंगारी को इसी तरह का धमकी भरा कॉल आया था। उस समय उसने पुलिस को इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे सुरक्षा मुहैया कराई थी। पुलिस अब अलर्ट मोड में है और कॉल की लोकेशन व सोर्स की जांच कर रही है।