बीकानेर। सरकारी कार्यालयों में अधिकारी व कार्मिकों के देर से आने, जल्दी जाने, सीट पर नहीं मिलने सहित अन्य कई शिकायतें आए दिन सुनने को मिलती रहती हैं। मंगलवार को नोखा के एसडीएम गोपाल जांगिड़ ने सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया, तो इसकी हकीकत भी सामने आ गई। सरकारी कार्यालयों में 50 अधिकारी व कार्मिक गैर हाजिर मिले। उनकी सूची तैयार कर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। एसडीएम ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में सभी को नियमानुसार समय पर पहुंचना होगा।मिलेगा, उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, तहसील नोखा, पीएचईडी कार्यालय, नगरपालिका, जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, पंचायत समिति कार्यालय, बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी कार्यालय, डिस्कॉम कार्यालय सहित कुल 14 सरकारी कार्यालयों का उपिस्थति के संबंध में औचक निरीक्षण किया। इन कार्यालयों में 50 अधिकारी व कार्मिक नदारद पाए गए। उनको भविष्य में लापरवाही नहीं करने बाबत सत निर्देशित कर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। गंभीर लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई।