बीकानेर, 23 जुलाई:
बिजली विभाग बीकेसीएल (बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी कंपनी लिमिटेड) की कथित मनमानी से नत्थूसर बास सहित आसपास के क्षेत्रों की जनता में गहरा आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को सुबह 07:00 बजे से 11:00 बजे तक घोषित बिजली कटौती का समय पार होने के बावजूद दोपहर 12:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई। भीषण गर्मी में बिजली की इस अनियोजित कटौती ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
प्रभावित क्षेत्रों में नत्थूसर बास मालियों का मोहल्ला, मुख्य बाजार, धर्मा बाल स्कूल, टावर वाली गली, कन्या इंटर कॉलेज, विश्नोइयों का मोहल्ला व मधुर पब्लिक स्कूल के आसपास का इलाका शामिल है। यहां न केवल घरेलू उपभोक्ता बल्कि स्कूली बच्चों और व्यापारी वर्ग को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
दोहरी मार: शाम को फिर कटौती
बीकेसीएल द्वारा जारी सूचना के अनुसार शाम 04:00 बजे से 07:00 बजे तक फिर से बिजली कटौती की जाएगी, जिससे रंगा कॉलोनी, जैसलमेर रोड, कृष्णा विहार, अंसल कॉलोनी, एमजीएसयू के पास, एफसीआई गोदाम क्षेत्र और बंगला नगर जैसे इलाकों में भी अंधकार छा जाएगा। लोगों का कहना है कि कंपनी रख-रखाव के नाम पर बिना पूर्व सूचना के समय सीमा का उल्लंघन कर रही है।
जनता में रोष, विरोध की चेतावनी
स्थानीय निवासियों ने बीकेसीएल के खिलाफ कड़ा विरोध जताते हुए चेतावनी दी है कि अगर बिजली व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। बाजार बंद करने और जन आंदोलन छेड़ने की भी बात कही गई है।
प्रशासन से मांग
नागरिकों ने जिला प्रशासन और विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि बीकेसीएल की लापरवाही पर संज्ञान लिया जाए और नियमित व समयबद्ध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
**”गर्मी में बच्चों और बुजुर्गों को बिना बिजली के घंटों बैठाना अमानवीय है। बीकेसीएल को जवाबदेह बनाया जाए,”** – एक स्थानीय निवासी ने रोष जताते हुए कहा।