बीकानेर। काम करने गए बुजुर्ग की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में 22 जुलाई की है। इस सम्बंध में वार्ड नंबर 8 रामसर के रहने वाले सोहनलाल ने रिपोर्ट दी है।परिवादी ने बताया कि उसके 72 वर्षीय पिता मानाराम पुत्र मघाराम नरेगा में कार्य करने के लए गए हुए था। जहां पर अचानक से उसके पिता की तबीयत खराब हो गयी। जिन्हें सीएचसी नापासर ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जंाच शुरू कर दी है।