बीकानेर। खोडाला-शेखसर में अवैध खेजड़ी कटाई और परिवहन रोकने का मामला कालू थाना पुलिस ने खोडाला-शेखसर में अवैध खेजड़ी और परिवहन रोकने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला और महिला रेंजर को जिंदा जलाने का प्रयास करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य अभियुक्त फरार है जिसे पुलिस और वन विभाग दोनों तलाश रहे हैं।
सोमवार की रात को वन विभाग की टीम कालू पुलिस थाना क्षेत्र के खोडाला-शेखसर में अवैध रूप से खेजड़ी कटाई और परिवहन रोकने पहुंची थी। इस दौरान बदमाश लकड़ी से भरी पिकअप गाड़ी भगा ले गए और वनरक्षक रामप्रताप को बंधक बना लिया। उसे छुड़ाने रेंजर मोहिनी चौधरी शेखसर पहुंची तो वहां कृष्ण गोदारा ने उस पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया था। इस वारदात के दो मुकदमे दर्ज हुए। कालू थाने में रेंजर की रिपोर्ट पर अपहरण, जानलेवा हमला और सरकारी कामकाज में बाधा डालने का केस दर्ज हुआ है। वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने विनोद पुरी, भीम पुरी और गोपीगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। बुधवार को तीनों को प्रॉडक्शन वारंट पर जेल से लाकर मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया। इनके अलावा वारदात में शामिल भीम सियाग को भी गिरफ्तार किया गया है। मुख्य अभियुक्त कृष्ण गोदारा फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। दूसरी ओर, वन विभाग की टीम भी कृष्ण गोदारा की तलाश में जुटी रही। लेकिन, उसका पता नहीं चल पाया। वन विभाग ने लकड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी जब्त की थी। गाड़ी मालिक को नामजद किया है जो हनुमानगढ़ का देवासर निवासी बताया जा रहा है। उससे पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा खोडाला में लकड़ियों से भरी पिकअप लॉक कर मौके से फरार हुए दो लोगों की भी तलाश की जा रही है